 |
dayna penty
|
कॉकटेल में दीपिका और सैफ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं। यह खूबसूरत बाला इन दिनों हिंदी सीखने में लगी हुई हैं ताकि बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेल सकें।बॉलीवुड में इन दिनों ऐसी हसीनाओं की बाढ़ आई हुई है जो दिखती तो खूबसूरत हैं, लेकिन हिंदी नहीं बोल सकती। चेहरे के बल पर ही इन्हें काम मिल जाता है और इनके संवादों को डब कर लिया जाता है। डायना की हालत भी कुछ ऐसी ही है।
नॉन-हिंदी स्पीकिंग बैकग्राउंड से आई डायना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हिंदी सीखना शुरू कर दी थी, लेकिन अभी भी उन्हें लगता है कि कुछ कमी है, लिहाजा उन्होंने एक ट्यूटर रख लिया है और रोजाना हिंदी के पाठ पढ़ती हैं।
डायना के नजदीकी लोग बताते हैं कि वे हिंदी अच्छी तरह समझ लेती हैं। उन्होंने ’कॉकटेल’ में अपने संवाद भी डब किए हैं, लेकिन बात करने में उन्हें परेशानी होती है। डायना चाहती हैं कि वे मीडिया से या अपने प्रशंसकों से आसानी से हिंदी में बात कर सकें, इसलिए वे इस भाषा पर अधिकार प्राप्त कर लेना चाहती हैं।
साथ ही वे इस बात से भी अच्छी तरह परिचित हैं कि यदि बॉलीवुड में लंबी इनिंग खेलना है तो हिंदी आना जरूरी है। डायना की भावनाओं का हम कद्र करते हैं, लेकिन उन स्टार्स का क्या करें जो हिंदी आते हुए भी अंग्रेजी में बात करना पसंद करते हैं।
 |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.