Home » » संजय दत्त : 10 करोड़ का विलेन

संजय दत्त : 10 करोड़ का विलेन


sanjay daat
संजय दत्त को बिजॉय नाम्बियार ने अपनी अगली फिल्म में विलेन का रोल निभाने के लिए साइन किया है। सूत्रों के मुताबिक संजू बाबा को दस करोड़ रुपये इस काम को करने के बदले में मिलेंगे। फिल्म में हीरो शाहिद कपूर होंगे। अग्निपथ की कामयाबी के बाद संजय दत्त की गाड़ी फिर चल पड़ी है। कांचा चीना के रोल में संजय दत्त इतने खतरनाक लगे कि अग्निपथ के हीरो रितिक रोशन पर भी वे भारी पड़े। उनका खतरनाक अंदाज देख कई लोग डर गए। अग्निपथ की कामयाबी का श्रेय रितिक की बजाय संजय को ज्यादा दिया गया और संजय ने इस सफलता का जश्न भी मनाया। अग्निपथ के बाद से ही संजय एक बार फिर निर्माताओं की नजर में चढ़ गए। ज्यादातर फिल्मों में उन्हें विलेन के रोल ऑफर हुए, लेकिन संजय सिर्फ चुनिंदा रोल करने के पक्ष में हैं। जब बिजॉय नाम्बियार ने उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाते हुए विलेन का रोल ऑफर किया तो संजय ना नही कह पाए। इस निगेटिव रोल के लिए संजय को दस करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई हीरो, हीरोइन को भी नहीं मिलती।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.