Home » , , » कमल हसन की 'विश्वरूपम' में क्या कुछ खास है?

कमल हसन की 'विश्वरूपम' में क्या कुछ खास है?


viswaroopam
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाले कमल हसन इन दिनों अपनी महत्‍वाकांक्षी फिल्म 'विश्वरूपम'को चर्चा में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म 13 जुलाई को तमिल और हिन्दी में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए कमल हसन ने अपना तन, मन और धन सब कुछ झोंक दिया है।

जासूसी थ्रिलर है 'विश्वरूपम'
'विश्वरूपम' कमल हसन की एक जासूसी थ्रिलर फिल्‍म है, जिसमें वह एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो अपने देश के सीक्रेट की दुश्मन देशों से रक्षा करता है। फिल्म की कहानी में उलझते रिश्तों को भी बयां किया गया है। कहानी में महिला पहले शादी करती है और फिर अपने पति को छोडऩे के लिए उसकी जासूसी कराती है और यहीं से कहानी में ट्विस्ट आता है। 

ऑल राउंडर हैं कमल हसन
इस फिल्म में कमल हसन अभिनय तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही वे इसके लेखक, निर्देशक, गीतकार, संवाद लेखक, पटकथा लेखक भी हैं। फिल्म में पूजा कुमार, तमिल अभिनेत्री ऎंड्रया जेरेमिया, राहुल बोस और संदीप जम्वाल ने काम किया है। साथ ही कमल हसन इसमें लीड रोल में नजर आएंगे। देखने वाली चीज यह है कि कमल कई रूपों में नजर आएंगे। इसके अलावा शेखर कपूर ने भी एक अनूठा किरदार निभाया है।

हीरोइन मिलने में हुई दिक्कत
कमल हसन को अपनी फिल्म के लिए हीरोइन तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका पादुकोण को लेने पर विचार किया गया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पूजा कुमार को साइन करना पड़ा। कमल का कहना था कि सोनाक्षी और दीपिका को 'विश्वरूपम' में काम करने से मना करने से पहले स्क्रिप्ट पढऩी चाहिए थी। 

बड़े बजट की है 'विश्वरूपम'
विश्वरूपम का शुरुआती बजट 150 करोड़ का रखा गया था, जो बाद में बढ़ता चला गया। इस फिल्म को अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर विदेशों में हुई है। इसके अलावा तकनीशियन भी विदेशी हैं। फिल्म में हॉलीवुड की तर्ज पर साउंड और स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे।

आईफा समारोह में दिखी झलक
सिंगापुर में 13वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में फिल्म के कुछ अंशों का भी प्रदर्शन किया गया। जिसे काफी पसंद किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को काफी वाह-वाही मिली। इसके अलावा कमल ने अपनी फिल्म 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' बना चुके हॉलीवुड निर्माता बैरी एम ओसबोर्न को भी दिखाई।

शंकर एहसान लाय का संगीत
इस फिल्म का संगीत शंकर एहसान लाय ने तैयार किया है। हालांकि पहले युवन शंकर राजा से संगीत कंपोज कराने की बात चल रही थी। कमल हसन के कहने पर फिल्म के गीत ‌वैरामुथु ने लिखे हैं। जबकि हिंदी वर्जन के लिए मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कमान संभाली है। तेलुगू डब वर्जन के लिए वेन्नेलाकंटी ने गीतों को तैयार किया है। 

सभी को है फिल्म से उम्मीदें
'विश्वरूपम'रिलीज को तैयार है और सभी को इससे काफी उम्मीदें है। कमल हसन इस ‌फिल्म के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को हर लिहाज से सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। देश में ही विदेशों में भी इसे रिलीज करने की तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि अगर यह फिल्म हिट हो गई तो कमल हसन के लिए हॉलीवुड के द्वार खुल जाएंगे।

Search engine optimization
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.