Home » , , , , » हॉलीवुड निर्देशक स्प्री को भा गया ऋतिक का डांस

हॉलीवुड निर्देशक स्प्री को भा गया ऋतिक का डांस

ऋतिक के कद्रदानों में अब हॉलीवुड के फिल्म निर्देशक सकॉट स्प्री का नाम भी जुड़ गया है। सकॉट स्प्री का कहना है कि ऋतिक रोशन बेहद गजब के अभिनेता हैं। डांस के मामले में उनका कोई सानी नहीं है।

ई-मेल के जरिए दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने माना है कि वह भारतीय सिनेमा संगीत और नृत्य के पहलू से काफी प्रभावित हैं और खासतौर से उन्हें ऋतिक का नृत्य बेहद पसंद है।

hrithik roshan 

hrithik roshan

उन्होंने ऋतिक की फिल्म 'काइट्स' और 'धूम-2' में उनके अभिनय और नृत्य को काफी सराहा है। स्टेप अप सीरीज की इनकी चौथी फिल्म 'स्टेप अप रिवोल्यूशन' आगामी 27 जुलाई की प्रदर्शित होगी।

Tours and travels
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.