Home » , , » एक था टाइगर में हैं हिट होने के सभी मसाले

एक था टाइगर में हैं हिट होने के सभी मसाले

मिस्टर दबंग अब टाइगर बन चुके हैं और एक बार फिर वे रुपहले पर्दे पर छाने को तैयार हैं। इस बार वे और ज्यादा दबंगई से दहाड़ेंगे। जी हां, सलमान और कैटरीना अभिनीत फिल्म 'एक था टाइगर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आगामी 15 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी। 

यह फिल्म रॉ के एक जासूस की कहानी है जो अपनी पहचान छुपाते हुए भारत के लिए आतंकवादियों से लड़ता है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो सभी मसाले डाले गए हैं, जो सलमान के प्रशंसकों को चाहिए। 

ईद के मौके पर सलमान की तरफ से हर साल सबको ईदी के तौर पर एक बेहतरीन फिल्म मिलती है और बदले में सलमान के फैन्स भी जोर शोर से फिल्म की ओपनिंग करते हैं। 
Katrina Kaif and Salman Khan

Katrina Kaif and Salman Khan
पिछले चार सालों से ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों 'वांटेड', 'दबंग', 'बॉडीगार्ड' और 'रेडी' ने ईद को सलमान का लकी डे बना दिया है। इससे पहले ईद पर रिलीज हुई हर एक फिल्म में सलमान ने अलग अलग एक्ट्रेसेस के साथ फिल्में की हैं। 

'वांटेड' में आयशा टाकिया, 'दबंग' में सोनाक्षी सिन्हा, 'बॉडीगार्ड' में करीना कपूर और 'रेडी' में आसिन के साथ काम करने के बाद इस साल सलमान कैटरीना के साथ नजर आएंगे। 

इतना ही नहीं, बल्कि अगले साल के लिए भी सलमान ने ईदी का भी पूरा इंतजाम कर रखा है। अगले साल ईद पर सलमान सूरज बड़जातया की फिल्म में नजर आएंगे। 

इससे पहले निर्देशक सूरज बड़जातया की 1999 में रिलीज हुई फिल्म हम साथ साथ हैं में सलमान नजर आए थे। 'एक था टाइगर' का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। 

इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि इस फिल्म के साथ ही शाहरुख की फिल्म 'ये कहां आ गए हम' का फर्स्ट लुक भी रिलीज होगा।

Market registration .com
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.