Home » , » रणदीप को छोड़ अरुणोदय के साथ इंटीमेट हुईं सनी लियोनी!

रणदीप को छोड़ अरुणोदय के साथ इंटीमेट हुईं सनी लियोनी!



इंडो-कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोनी की आनेवाली फिल्म पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म-2' बेहद चर्चा में है| यह फिल्म 3 अगस्त 2012 को रिलीज़ होनी है, ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म रखने के लिए फिल्म के दूसरे बेहद हॉट ट्रेलर के बाद अब इसका एक और गाना डरता हूं... जारी कर दिया है| इस गाने में सनी लियोनी अपनी चिरपरिचित पोर्न स्टार वाली इमेज में ही दिखाई दी हैं|पिछले गानों में सनी रणदीप हुड्डा के साथ ज्यादा इंटीमेट सीन्स देती नजर आई थीं मगर इस गाने में वह अपने दूसरे को-स्टार अरुणोदय सिंह के साथ रोमांस में डूबी नजर आई हैं|कहा जा रहा है कि यह फिल्म सनी की निजी जिंदगी से ही प्रेरित है|'जिस्म 2' वर्ष 2003 में आई 'जिस्म' का अगला संस्करण है, जो उससे कई गुणा बेबाक है। बेहद हॉट सीन्स की वजह से एक बात पहले से तय हो गई है कि यह फिल्‍म लोग टीवी पर नहीं देख पाएंगे। पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट कह चुके हैं कि न तो वह और न ही उनकी बेटी 'जिस्म-2' को टीवी पर लाने की कोशिश करेंगे।
 
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.