Home » » बिग बॉस में स्वामी नित्यानंद ?

बिग बॉस में स्वामी नित्यानंद ?


बिग बॉस को ऐसे लोग आकर्षित करते हैं जिनका विवादों से नाता हो। अफवाहों पर यकीन किया जाए तो स्वामी नित्यानंद को बिग बॉस ने अपने शो के लिए संपर्क किया है। 

कुछ दिन पहले स्वामी नित्यानंद दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रंजीता के साथ सेक्स स्केण्डल को लेकर सुर्खियों मे थे। रंजीता ने उन पर कई आरोप लगाए थे। मामला कोर्ट तक भी गया। इसके बाद टीवी चैनलों ने स्वामी की जमकर खिंचाई की। 

स्वामी नित्यानंद के प्रवक्ता डेल भगवागर से जब पूछा गया कि क्या स्वामी बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले हैं, तो न उन्होंने पुष्टि की और न ही खंडन। 

Swami Nitayanand
वैसे बिग बॉस में किसी का चयन कर भी लिया जाता है तो उसे अपनी एंट्री को लेकर मुंह बंद करना पड़ता है। इसीलिए ज्यादातर लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं। हो सकता है कि स्वामी के साथ भी यही दिक्कत हो।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.