नई दिल्ली। बॉलीवुड की लव अफेयर चर्चित जोड़ी रानी और आदित्य चोपड़ा हमेशा अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में रानी ने एक खूबसूरत सी हीरे अंगूठी पहनी हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि वह रिंग रानी ने रिंग फिंगर में ही पहनी हुई थी। अब तो ऐसा लगता है कि रानी ने आदित्य का प्रपोजल स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है जब रानी को फोटोग्राफर ने कैमरे के सामने पोज देने को कहा तो रानी ने अपने हाथों को अपनी पैंट की पॉकेट में छिपा लिया। रानी की सगाई नहीं हुई तो वह इस तरह अपनी रिंग को क्यों छिपा रही हैं। इससे तो ये ही लगता है चोर की दाढ़ी में तिनका।
खैर आपको याद होगा हमने कुछ समय पहले ही आपको बताया था कि आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी को शादी के लिए प्रपोज किया है। अब रानी को बड़ी और खूबसूरत रिंग पहने यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानी ने अपने होने वाले राजा का ऑफर स्वीकार कर लिया है। रानी अब मान ही लो कि आदित्य ही आपका राजा है।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.