Home » » पान सिंह तोमर' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड

पान सिंह तोमर' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड



हिट और चर्चित रही फिल्म 'पान सिंह तोमर' ने बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता है। निर्देशक तिग्मांशू धूलिया कि इस फिल्‍म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और इस फिल्म के नायक इरफान खान को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।

इरफान को मराठी अभिनेता विक्रम गोखले के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का संयुक्त पुरस्कार मिला है। बेस्ट अभिनेत्री के लिए मराठी अभिनेत्री उषा जाधव को चुना गया है। फिल्म 'विकी डोनर' को भी कई श्रेणियों में पुरस्कार मिला है। इसे भरपूर मनोरंजक फिल्म की श्रेणी में अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 

'विकी डोनर' में बेहतरीन अभिनय के लिए अन्नु कपूर सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता बने हैं जबकि इसी फिल्म के लिए ही डॉली आहलुवालिया सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री बनी हैं। 

बेस्ट निर्देशक के लिए शिवाजी लोटन पाटिल का नाम अव्वल रहा जिन्होंने मराठी फिल्म 'धाग' बनाई है। नवाजुद्दीन सिद्दकी और ऋतुपरणो घोष को विशेष ज्यूरी का पुरस्कार मिला है।

'कहानी' को सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में अवॉर्ड मिला है। बेस्ट कोरियोग्राफी का खिताब पंडित बिरजू महाराज को दिया गया है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को बेस्ट साउंड रिकॉर्डिंग का अवॉर्ड दिया गया।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.