Home » » सलमान खान की फिल्म 'मेंटल' की हीरोइन सना हुई किडनैपिंग के केस में फरार

सलमान खान की फिल्म 'मेंटल' की हीरोइन सना हुई किडनैपिंग के केस में फरार



बिग बॉस सीजन 6 फेम और एक्टर सलमान खान की फिल्म 'मेंटल' की होरोइन सना खान को मुंबई पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है।

सना के खिलाफ एक मां ने नाबालिग बेटी के अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सना को तलाश रही है।

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सना पर आरोप है कि उसने अपने चचेरे भाई नावेद खान से शादी से इंकार करने वाली 15 साल की एक लड़की के अपहरण करने का प्रयास किया।

इस बारे में लड़की की मां का कहना है कि नवंबर में नावेद और उसकी बेटी के बीच फेसबुक के जरिए रिश्ता बना। नावेद ने शादी इसी महीने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उसकी बेटी ने स्वीकार नहीं किया। नावेद शादी के लिए दबाव बना रहा था।

नावेद से परेशान उसकी बेटी ने रिश्ता तोड़ लिया। उसके बाद नावेद की बहन सना और दोस्तों ने मिलकर उसकी बेटी को अगवा करने का प्रयास किया।

सना खान बिग बॉस सीजन 6 में राजीव पॉल के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही थी। सूत्रों के अनुसार, सना फिल्म के सेट से भी गायब है और फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग फिलहाल लटक गई है।

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सना की तलाश की जा रही है। पुलिस सना को उसके ओशीवारा स्थित घर तलाशने पहुंची लेकिन वह वहां भी नहीं मिली।

बिग बॉस सीजन 6 से पहले सना 2007 में पुरुषों के अंडरवियर के एक कंट्रोवर्सियल ऐड में काम कर चुकी है, जिसे बैन कर दिया गया था। वह सलमान खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ ऐ़ड में काम कर चुकी है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.