मुंबई : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की फिल्म `जिंदगी 50-50` शुक्रवार को रिलीज हुई। वह कहती हैं कि वह जन्मजात कलाकार हैं। वह मानती हैं कि उन पर फिल्म की जिम्मेदारी फिल्म के हस्ताक्षर करने के दिन से लेकर उसके रिलीज होने तक है।
वीना ने यहां अपनी फिल्म के प्रदर्शन के मौके पर कहा, मैं उस तरह की मौसमी कलाकार नहीं हूं जो कुछ दिनों तक फिल्मों में काम करने के बाद दूसरे व्यवसाय में चली जाऊं। मैं अभिनय करने के लिए पैदा हुई हूं। मैं एक जिम्मेदार अभिनेत्री हूं। शुरू से लेकर अंत तक फिल्म के साथ खड़े रहना मेरी जिम्मेदारी है।
राजीव एस. रूईया निर्देशित `जिंदगी 50-50` के प्रचार के लिए वीना ने एक अलग तरीका अपनाया है। इस फिल्म में वीना ने एक तवायफ की भूमिका अदा की है। वह इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में मुंबई की बदनाम बस्ती कामठीपुरा भी गई थीं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.