मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
यह पूछे जाने पर की क्या महिलाओं के सपनों की कोई एक्सपाइरी डेट है? सोनम ने कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता कि महिलाओं के सपनों की कोई एक्सपाइरी डेट है। जैसा की सब लोग जानते हैं कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की है और मेरा सपना विश्वविद्यालय जाना था और मुझे यकीन है कि मैं अभी भी अपना सपना पूरा कर सकती हूं।
सोनम ने इससे पहले कहा था कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ा गलती यह है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है। सोनम ने पिछले साल कहा था, मैंने 12वीं (ग्रेड) की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और अभिनेत्री बन गई, क्योंकि मैं चार साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी।
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' 1986 में कराची के पैन एम की फ्लाइट संख्या 73 की साहसी विमान अटेंडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक है। यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी। धारावाहिक 'तमन्ना' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 1 फरवरी से होगा।
Keywords: कपूर, नीरजा, Sonam Kapoor, Nirja,एक्सपाइरी डेट, , 'तमन्ना' ,साहसी, विमान अटेंडेंट, नीरजा भनोट , बायोपिक, विश्वविद्यालय
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.