Home » » महाराष्ट्र की जल संरक्षण योजना से जुड़े आमिर खान-Amirs Initiative To Educate People On Water Conservation

महाराष्ट्र की जल संरक्षण योजना से जुड़े आमिर खान-Amirs Initiative To Educate People On Water Conservation


मुंबई : सिने अभिनेता आमिर खान ने महाराष्ट्र में जल संरक्षव व सूखा राहत कार्यक्रम के लिए राज्य की नीत सरकार से गठजोड किया है. आमिर, उनकी पत्नी किरण राव तथा टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते' की टीम ने मिलकर ‘पानी फाउंडेशन' बनाया है जो कि सूखा भारतीय राज्य में जल संकट को सुलझाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेगा.आमिर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व कई उद्योगपति मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आमिर खान की देश में ‘असहिष्णुता' संबंधी कथित टिप्पणी से बडा विवाद खडा हो गया था और उन्हें दक्षिणपंथी संगठनों की आलोचना झेलनी पडी थी. आमिर ने इस अवसर पर ‘सत्यमेव जयते कप' की भी घोषणा की.महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिसंबर 2014 में जल संरक्षण को लेकर एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का मकसद राज्य को सूखे से बचाना है. बीते दिनों केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया वीक' की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिनर पार्टी का आयोजन किया था जिसमें आमिर खान भी शामिल हुए थे.



महाराष्ट्र की जल संरक्षण योजना से जुड़े आमिर खान-Amirs Initiative To Educate People On Water Conservation
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.