Home » , , , , , , , , , » बॉलीवुड ने संजय दत्त का तहेदिल स्वागत किया - Bollywood actor Sanjay Dutt welcomed wholeheartedly

बॉलीवुड ने संजय दत्त का तहेदिल स्वागत किया - Bollywood actor Sanjay Dutt welcomed wholeheartedly

पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल से 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 42 महीने की कैद की सजा काटने के बाद गुरुवार सुबह रिहा हुए अभिनेता संजय दत्त का  बॉलीवुड ने तहेदिल स्वागत किया । बाहर निकलते ही उन्होंने सबसे पहले कंधे से बैग नीचे उतारा फिर आजाद हवा में धरती को प्रणाम किया. इसके बाद उस जेल पर लगे तिरंगे को सेल्यूट किया ।

 मुंबई पहुंच कर सिद्धि विनायक का दर्शन करने के बाद संजय दत्त अपनी मां नर्गिस और पिता सुनील दत्त को याद किया और कहा कि आज वो काफी खुश होते ।  संजय दत्त को इस आजादी का पिछले 23 साल से इंतजार था ,  इस आजादी को महसूस करने में उन्हें अभी वक्त लगेगा । 

          56 साल के संजय दत्त मई 2013 से जेल में थे. वहां वह 42 महीने तक रहे. जेल में संजय दत्त की पहचान कैदी नंबर 16656 के रूप में थी. उनको 10 बाई 10 फुट के 185 हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था. वह जेल में टोकरियां और पेपर बैग बनाने का काम करते थे. इसके साथ ही जेल प्रशासन के साथ मिलकर एक रेडियो सेवा शुरू की थी.  संजय वहां रेडियो जॉकी होने के साथ प्रोग्राम की स्क्रिप्ट भी लिखते थे. जेल जाने के बाद वह काफी धार्मिक हो गए थे. उनके सेल में गणेश और हनुमानजी की तस्वीरें थीं. बताया जा रहा है कि संजय दत्त जेल में रोज भगवदगीता भी पढा करते थे.  जेल के अंदर काम करके उन्होंने 440 रुपये की कमाई की थी जिसे पत्नी मान्यता को दिया है

संजय को अवैध हथियार रखने के आरोप में पांच साल कठोर कारावास की सजा दी गई थी। महेश भट्ट, सतीश कौशिक, जूही चावला समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने संजय को ट्विटर पर बधाई दी।

सतीश कौशिक ने लिखा, 'स्वागत है, संजय दत्त। तकलीफ खत्म हुई। कानून ने अपना काम किया। नया व्यक्ति, नई जिंदगी। परिवार को बधाई। ईश्वर महान है।'
जूही चावला ने ट्वीट किया, ' स्वागत है संजय। दत्त परिवार के लिए बेहद खुश हूं। संजय पर ईश्वर की कृपा हो।' साजिद खान ने लिखा, 'अग्नि परीक्षा समाप्त हुई। समाज का कर्ज चुकता हुआ। दोस्त, परिवार, प्रशंसक इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। घर वापसी पर स्वागत, बाबा।' वहीं, रणवीर शौरी ने ट्वीट किया, 'हीरो ऐसे ही होते हैं। वह गलतियों की सजा भुगतते हैं। स्वागत है, मुन्नाभाई।'

Keywords : संजय दत्त, रिहाई, बॉलीवुड, स्वागत, ट्विटर, Sanjay Dutt, Release, Bollywood, welcome, Twitter
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.