Home » , , , » जेम्स की फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' को वर्स्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड - James 's " Fifty Shades of Grey ' screenplay award for the Worst

जेम्स की फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' को वर्स्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड - James 's " Fifty Shades of Grey ' screenplay award for the Worst

'फिफ्टी शेड्स..' और 'फैंटेस्टिक फोर' को 36वें गोल्डन रैस्पबेरी अवॉर्ड्स में वर्स्ट पिक्चर (सबसे बुरी फिल्म) वर्ग का अवॉर्ड दिया गया है. पुरस्कार समारोह शनिवार को पैलेस थियेटर में आयोजित किया गया था.

एक हॉलीवुड बेबसाइट के मुताबिक, ई.एल. जेम्स की फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' को वर्स्ट स्क्रीनप्ले, जेमी डॉरनन के लिए वर्स्ट एक्टर (सबसे खराब अभिनेता) और डकोटा जॉनसन के लिए वर्स्ट एक्ट्रेस (सबसे खराब अभिनेत्री) का पुरस्कार भी दिया गया.

दोनों को सबसे खराब स्क्रीन जोड़ी का पुरस्कार भी दिया गया. 'फैंटेस्टिक फोर' को दो और 'जीत' हासिल हुईं. जोश ट्रैंक को सबसे खराब निर्देशक और सबसे खराब रीमेक का पुरस्कार भी दिया गया.

अन्य पुरस्कार विजेताओं में अभिनेता एडी रेडमेयने और कैले क्यूओको शामिल हैं.

Keywords : Fantastic Four ties, Fifty Shades of Grey, worst film, 36th annual Razzie awards, फैंटेस्टिक फोर, फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे, सबसे खराब, हॉलीवुड
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.