मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
विख्यात फिल्म निर्देशक राजेश पिल्लई का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 41 वर्ष के थे. पिल्लई के साथ काम करने वाले बहुत से कलाकार कल रात करीब पौने बारह बजे उनके निधन की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. फिल्मकार को ‘वेत्ताह' फिल्म के निर्माण के दौरान निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड रही थी.
उनकी हालिया फिल्म ‘वेत्तार' के प्रदर्शन के एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गयी. इस फिल्म में मंजू वॉरियर और कुंजाको बोबन ने काम किया है. उनके उपचार के दौरान ही फिल्म का काम पूरा हुआ. उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.
उनकी प्रसिद्ध फिल्म ‘ट्रैफिक' के हिंदी रिमेक में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर पिल्लई की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘‘राजेश पिल्लई की असमय मौत से बहुत दुख हुआ. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.'
उनके साथ काम करने वाली दिव्या दत्ता ने कहा, ‘हमने बहुत प्यारा निर्देशक राजेश पिल्लई खो दिया, जिन्होंने मुझे ‘ट्रैफिक' के दौरान निर्देशन दिया.
Keywords : फिल्म निर्देशक , निधन, वेत्तार' दिव्या दत्ता , निर्देशक राजेश पिल्लई ‘ट्रैफिक', malayalam filmmaker , rajesh pillai, died, private hospital , Traffic
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.