मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
साल 2016 के शुरुआती दो महीनों में कुल 24 हिंदी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। इनमें महज दो ही हिट हो पाईं। अक्षय कुमार की "एयरलिफ्ट’ और सोनम कपूर की "नीरजा’।
रुझान ये दिखा कि सच्ची घटनाएं ही दर्शकों का ध्यान ज्यादा खींच रही हैं। अक्षय की ये फिल्म, उनकी दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने इसके मुनाफे में 70 फीसदी हिस्सेदारी रखी थी। फिल्म ने 110 करोड़ कमाए तो अक्षय की फीस 35 करोड़ हुई। सोनम की पिछली असफल फिल्मों का दाग़ "नीरजा’ ने धो दिया। इसका लाइफटाइम कारोबार 70 करोड़ माना जा रहा है।
अमिताभ बच्चन और फरहान अख़्तर की "वजीर’ 70 करोड़ का कारोबार कर कुछ मुनाफा कमा पाई। सबसे बड़ा डिजास्टर रही "फितूर’ जिसे 59 करोड़ का बड़ा घाटा हुआ। सनी देओल की "घायल वंस अगेन’ ने कारोबार भले ही नहीं किया लेकिन उनकी वापसी सफल रही है।
उनका निर्देशन पसंद किया गया। आर. माधवन की "साला खडूस’ के प्रोड्यूसर राजकुमार हीरानी थे, फिर भी फिल्म नहीं चली। दक्षिण संस्करण ने कुछ कमाई जरूर की है। "क्या कूल हैं हम’ और "मस्तीजादे’ घाटे की फिल्में हैं। बदलाव के बाद इनके टीवी प्रदर्शन अधिकार बिक गए तो 2 से 3 करोड़ का इजाफा इनकी अब तक की कमाई में हो जाएगा। "तेरे बिन लादेन-2’ ने पहले दिन 1 करोड़ और "अलीगढ़’ ने 30 लाख की कमाई की। इन दोनों का लाइफटाइम कारोबार 6 और 2 करोड़ में सिमट जाएगा।
जनवरी-फरवरी की 24 फिल्मों में 13 तो ऐसी हैं जिनके नाम ज्यादातर दर्शकों ने नहीं सुने होंगे। कई शहरों में ये रिलीज़ भी नहीं हुईं। इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की लव स्टोरी "सनम तेरी कसम’ और जूही चावला-शबाना आजमी की "चाक एंड डस्टर’ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य फिल्में हैं - "चौरंगा’, "रिबेलियस फ्लावर’, "जुगनी’, "भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’, "लखनवी इश्क’, "डायरेक्ट इश्क’, "इश्क फॉरएवर’, "लवशुदा’, "धारा 302’, "बॉलीवुड डायरीज’ और "लव शगुन’। इन फिल्मों ने निर्माताओं को 2 से 7 करोड़ के घाटेदिए हैं।
Keywords : 24 films , Airlift ,Neerja, Bollywood, Boxoffice, Report , Two Months, सोनम कपूर, अक्षय, अमिताभ बच्चन ,फरहान अख़्तर ,वजीर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.