मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन अमृतसर में थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश ने हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर में पूरी लगन से सेवा में हाथ बंटाया।
उन्होंने श्रद्धालुओं के संग बर्तन धोए, झाड़ू लगाई और खाना पकाया। एक सूत्र के मुताबिक ऐश ने मंदिर के अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें दिशानिर्देश देते रहें, ताकि उनके कोई चूक न हो। वह श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर खाती भी दिखाई दीं, यह सब फिल्म की शूटिंग का ही हिस्सा था। उनकी इस ट्रिप पर उनकी बेटी आराध्या भी साथ थी। Click here to buy new release in bollywood
Keywords :Bollywood, Bollywood news, Aishwarya,service , Golden Temple, फिल्म 'सरबजीत' , ऐश्वर्या राय बच्चन, अमृतसर, हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर , आराध्या


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.