Home » , , , , , , , , » शाहरुख और सुनील शेट्टी ने की संजय से मुलाकात -Shahrukh Khan and Sunil Shetty met Sanjay Dutt

शाहरुख और सुनील शेट्टी ने की संजय से मुलाकात -Shahrukh Khan and Sunil Shetty met Sanjay Dutt

शनिवार शाम जेल से रिहा हुए संजय दत्त से मिलने के लिए शाहरुख खान उनके घर पहुंचे। दोनों ने काफी वक्त साथ में बिताया। बाद में संजय शाहरुख को उनकी कार तक छोड़ने आए। इस दौरान दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिली। 
खबरों की माने तो सलमान अभी तक संजय से मिल नहीं पाए हैं। सलमान का न आना हैरानी की वजह बन गया है, क्योंकि वो सिर्फ संजू के दोस्त नहीं हैं बल्कि संजय उन्हें अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं।

संजय से मिलने के लिए हनी सिंह, आर माधवन और सुनील शेट्टी भी पहुंचे। उनके पुराने दोस्त जैकी श्रॉफ और डायरेक्टर सुभाष घई भी यहां नजर आए।       


keywords : Bollywood,Shah Rukh Khan, Honey Singh, Jackie Shroff, Meet, Sanjay Dutt, शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.