Home » , , , » करिश्‍मा कपूर ने दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा कराया दर्ज - Karisma Kapoor would be a case of dowry harassment

करिश्‍मा कपूर ने दहेज उत्‍पीड़न का मुकदमा कराया दर्ज - Karisma Kapoor would be a case of dowry harassment

करिश्‍मा कपूर और संजय कपूर के तलाक का केस अब पूरी तरह रूप बदलता नजर आ रहा है. करिश्‍मा कपूर ने खार पुलिस स्‍टेशन, मुंबई में धारा-498 के तहत संजय कपूर के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न की एफआईआर दर्ज करवाई है. पिछले कई साल से इन दोनों के तलाक की कई बातें सामने आ चुकी हैं.

अभी हाल में ही आई खबरों के मुताबिक दोनों आपसी स‍हमति से तलाक करने के लिए राजी हो गए थे. इसके बाद करिश्‍मा कपूर ने आपसी सहमति से तलाक करने के लिए मना कर दिया था.

करिश्‍मा कपूर ने अपनी शिकायत में मानसिक उत्‍पीड़न का जिक्र भी किया है जिसके मुताबिक उनके पति संजय और उनकी मां उन्‍हें मानसिक रूप से भी परेशान कर रहे थे.

केस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है क्योंकि संजय के वकील ने भी आपसी सहमति की अपील वापस लेने की बात कही है. बता दें कि करिश्मा व संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं.

Keywords : करिश्मा कपूर, संजय कपूर, तलाक, दहेज उत्‍पीड़न, मुकदमा दर्ज, Karishma Kapoor, Sanjay Kapoor, Divorce, Dowry Harassment Case
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.