Home » » ट्विटर पर भिड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और KRK -Sidharth Malhotra Came To Alia Bhatts Defence After Krks Crass Comments

ट्विटर पर भिड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और KRK -Sidharth Malhotra Came To Alia Bhatts Defence After Krks Crass Comments


मुंबई : कमाल राशिद खान (केआरके) से भिडने वालों की कतार में एक और नाम शामिल हो गया है और यह नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का है. कल मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने वोग पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया, जिसके कवर पेज पर दोनों ‘बीच वियर' में नजर आ रहे हैं. इस पर केआरके ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए आलिया को ‘बच्ची' कह डाला जिस पर मल्होत्रा ने ऐतराज जताते हुए उन्हें ‘चुप रहने' को कहा. मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ‘श्रीमान, हमें आपसे यह कहने में बडी मुश्किल हुई कि आप चुप रहें लेकिन आप लगातार ट्वीट करते रहे.' इसके जवाब में केआरके ने कहा, ‘श्रीमान सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की 130 करोड़ की जनता को भी आपसे यह कहने में बडी मुश्किल हुई कि आप फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दें लेकिन आप उन्हें प्रताडित करने के लिए लगातार फिल्में करते रहे.' इस पर सिद्धार्थ ने केआरके को अंग्रेजी की कक्षाएं लेने की सलाह देते हुए कहा कि वह उनके पिछले ट्वीट का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं इसलिए बेहतर होगा कि वह अंग्रेजी की कक्षाएं लें. केआरके का इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, राम गोपाल वर्मा, करन जौहर और कपिल शर्मा ने भी पंगा हो चुका है.


ट्विटर पर भिड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और KRK Sidharth Malhotra Came To Alia Bhatts Defence After Krks Crass Comments
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.