मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
बॉलीवुड में कभी अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इनदिनों कहां और क्या कर रही हैं यह आप जरूर जानना चाहते होंगे, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही मल्लिका राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर अपने फैन्स के साथ यह खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं.
39 साल की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ओबामा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. मल्लिका ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'करिश्माई राष्ट्रपति ओबामा के साथ फिर मुलाकात करना भाग्यशाली होना है.' इस तस्वीर को शेयर करते हुए मल्लिका शेरावत ने बताया कि उनकी किस्मत अच्छी है कि उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. मल्लिका बराक ओबामा की बहुत बड़ी फैन है
मल्लिका ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कब और कहां ओबामा से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने लॉस एंजेलिस में साल 2011 में टी पार्टी में ओबामा से मुलाकात की थी.
मल्लिका शेरावत को 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों में बोल्ड दृश्यों के लिए जाना जाता है और उन्हें आखिरी बार 2015 की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था.
Keywords : Mallika sherawat, meets President, Barack obama , मल्लिका शेरावत और ओबामा| बॉलीवुड, Mallika Sherawat and Barack Obama, Mallika Sherawat meet Obama, bollywood, ,the charismatic president Obama


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.