Home » , , , , , , , » 69 लाख लोगो ने देखा इस फिल्म का ट्रेलर - Salman khans upcoming film Sultans trailer

69 लाख लोगो ने देखा इस फिल्म का ट्रेलर - Salman khans upcoming film Sultans trailer


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म के ट्रेलर को उनके फैन्स को कितनी बेसब्री से इंतजार था . इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की सिर्फ 2 दिनों में 69 लाख लोगो ने देखा है . 3 मिनट के इस ट्रेलर में सलमान की बॉडी के साथ उनके डायलॉग्स भी दमदार हैं. वैसे इस झलक में फिल्म सलमान की पहली जैसी फिल्मों का अहसास दे रही है यानी एक्शन और आंसुओं का जबर्दस्त मेल.

ट्रेलर की शुरुआत सलमान की ग्रैंड एंट्री से होती है और फिर नजर आता है एक पहलवान जो कुश्ती के दांव-पेच में किसी को टिकने नहीं देता है. और फिदा भी होता है तो एक ऐसी लड़की पर, जो खुद इस फन में माहिर है. ट्रेलर को देखकर इतना जरूर समझ में आ जाता है कि फिल्म एक बेहतरीन खिलाड़ी के अर्श तक जाने, फिर राह भटकने और वापस अपनी पहचान और सफलता पाने की कहानी है. यह फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है.



Keywords: सुल्तान ट्रेलर, सलमान खान, सलमान की फिल्म, Sultan Trailer, Salman khan Sultan, Sultan Trailer video, Bollywood Bollywood News, Upcoming Movie



मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.