Home » , , , , , , , , » रामानुजन की बायोपिक 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' की स्क्रीनिंग - Biopic of legendary Indian mathematician Srinivasa Ramanujan

रामानुजन की बायोपिक 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' की स्क्रीनिंग - Biopic of legendary Indian mathematician Srinivasa Ramanujan

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग एक साथ मिलकर काम करेंगे। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन फाउंडेशन के लिए इन दोनों के साथ आने की खबर हैं।

रूसी अरबपति और संस्थापक यूरी मिलर ने रामानुजन की बायोपिक 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इन बायोपिक को निर्देशक मैथ्यू ब्राउन ने बनाया है। फिल्म की यूनिट के एक करीबी सूत्र के अनुसार, सिलिकॉन बैली में आयोजित इस स्क्रीनिंग में अमेरिका के कई बड़े अमीर पहुंचे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस को एक सूत्र ने बताया, ''सुंदर पिचाई (सीईओ- गूगल) सर्जी ब्रिन (संस्थापक- गूगल), मार्क ज़ुकरबर्ग (संस्थापक- फेसबुक) ब्रेंडन इरिब (सीईओ-ऑक्युलस वीआर) और सिलिकॉन वैली के दूसरे 50 लोगों ने यूरी मिलर के घर लॉस आल्टॉस इस स्क्रीनिंग में पहुंचे। यूरी ने इस फिल्म के लिए एक बेहद निजी स्क्रीनिंग और डिनर का आयोजन किया। स्क्रीनिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। ''

ज़ुकरबर्ग और पिचाई सहित कुछ दूसरे लोग, जिन्होंने भारतीय गणितज्ञ पर बनी इस फिल्म को देखा। इस फिल्म में तमिलनाडु के उनके गांव से शुरू और इंग्लैंड में उनके प्रसिद्ध होने तक के सफरनामे को दिखाया गया है। ये लोग रामानुजन के नाम से एक फाउंडेशन बनाने के लिए साथ आएंगे।

हालांकि, रामानुजन ने शुद्ध गणित के लिए कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली थी। लेकिन उन्होंने गणित के विश्लेषण, नंबर थ्योरी, इनफिनिट सीरीज और फ्रैक्शन में असाधारण योगदान दिया। 1920 में 32 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' में  अभिनेता देव पटेल ने 1913 के 25 वर्षीय शिपिंग क्लर्क और गणितज्ञ का किरदार निभाया है। इस फिल्म में जर्मी इरॉन्स, देविका भिसे, स्टीफन फ्राई, टॉबी जोन्स और अरुंधति नाग ने भी अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म भारत में आज रिलीज होगी।

Keywords : Facebook,  Google,  Mark Zuckerberg,  Ramanujam,  Sergey Brin,  Srinivasa Ramanujan,  Sundar Pichai, The Man Who Knew Infinity,  Yuri Milner

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.