Home » , , , , , , » ब्रांड के विज्ञापन के साथ जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं : अनिल - Responsibilities are associated with brand advertising : Anil

ब्रांड के विज्ञापन के साथ जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं : अनिल - Responsibilities are associated with brand advertising : Anil

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का कहना है कि किसी ब्रांड के विज्ञापन के साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं, लेकिन कोई भी सेलेब्रिटी लंबे समय में किसी कंपनी की वैधता का अंदाजा नहीं लगा सकता। अनिल कपूर ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी के साथ जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।

धौनी ने हाल ही में रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली के ब्रांड एंबैस्डर से इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ दिनों पहले नोएडा में एक आवासीय परियोजना के निवासियों ने सोशल मीडिया अभियान चलाकर धौनी को आम्रपाली से खुद को अलग करने को कहा था। अनिल ने कहा, 'मैं हमेशा उन ब्रांड्स का विज्ञापन करता हूं जिन पर मुझे विश्वास है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहद जोखिम भरा काम है और कई बार आप नहीं जानते (कि क्या होगा)। धौनी के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद था। कई बार रियल एस्टेट ब्रांड्स बेहद ईमानदार दिखते हैं इसलिए ऐसी घटनाएं होती हैं। आप उन्हें नहीं रोक सकते।'

Keywords : Responsibilities ,associated with brand advertising, brand advertising, MS Dhoni, Dnoni, Anil Kapoor, Bollywood,

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.