Home » » दुश्मनी ख़त्म कर अब करीब आएंगे सल्लू-प्रियंका!

दुश्मनी ख़त्म कर अब करीब आएंगे सल्लू-प्रियंका!


सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के संबंध सुधरने की एक किरण दिखाई पड़ी है। पता चला है कि सलमान और प्रियंका लवासा में पड़ोसी हो गए हैं। इस बेहद खूबसूरत स्थान पर पिछले ही दिनों दोनों ने शानदार घर खरीदे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शायद वहां का शांत वातावरण दोनों के बीच की तनातनी को भी शांत कर दे।



2008 में प्रदर्शित ‘गॉड तूसी ग्रेट हो’ के बाद इन दोनों ने साथ काम नहीं किया। ‘नमस्ते लंदन’ के लिए कैटरीना को प्रमोट करने की बात जाहिर होने के बाद पीसी ने सल्लू मियां से दूरी बढ़ा ली। हालांकि सोहेल खान ने बीच में पैचअप की कोशिश करते हुए प्रियंका को ‘मैं और मिसेज खन्ना’ का ऑफर दिया, जिसे प्रियंका ने सिरे से ठुकरा दिया। पिछले कुछ वर्षो में प्रियंका संकेत दे चुकी हैं कि वह एसआरके कैंप की सदस्य हैं।



इधर सलमान ने पिछले दिनों एक बयान जारी कर प्रियंका को और भड़का दिया। अपनी नई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के प्रमोशन के दौरान सलमान ने करीना कपूर को मौलिक देसी गर्ल करार दिया, जबकि यह पीसी की फिल्म ‘दोस्ताना’ का हिट गाना है। हालांकि प्रियंका ने करण के शो में कहा था कि उन्हें नहीं मालूम है कि मि. खान (सलमान) को उनसे क्या समस्या है। इस शो में पीसी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कई बार पैचअप की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में अब उन्हें भी इसकी परवाह नहीं है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.