
मॉडलिंग की दुनिया से बॉलिवुड की दुनिया का सफर तय करने वाली मशहूर अदाकारा बिपाशा बसु अपनी मां के साथ इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में रैंप पर चलेंगी। यह ज्वेलरी वीक रविवार से आरम्भ हुआ। बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा है कि 'बेटी' के साथ मिलकर काम करने वाली संस्था 'गीतांजलि' के लिए कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पहली बार मां के साथ रैंप पर चलना बहुत रोमांचित करने वाला है।
आईआईजेडब्ल्यू के इस उद्घाटन समारोह में फिल्म, टेलीविजन, व्यापार, फैशन और संगीत जगत से करीब 40 हस्तियां 'बेटी' की सहायता के लिए अपनी बेटियों के साथ रैंप पर चलेंगी। 'बेटी' संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के सहयोग से कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध चलाया जाने वाला अभियान है।
मिली खबर के मुताबिक प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी अपनी पौत्री आलिया के साथ रैंप पर कदमताल करेंगे। 'बालिका बधू' की अभिनेत्री अविका गोर भी अपने पिता के साथ रैंप पर चलेंगी। वहीं फैशन डिजाइनर नीता लुला अपनी बेटी निश्का के साथ रैंप पर चलेंगी।
बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा है कि आईआईजेडब्ल्यू में शिरकत करना शानदार, रचनात्मक और सुंदर आभूषणों से भरा होगा।
वहीं एक सूत्र ने बताया कि जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने किसी भी इवेंट में शिरकत करने में कोताही बरतना शुरू कर दिया था जहां उनसे उनके पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल हो सकते थे। लेकिन जल्द ही वह समझ गईं कि वे ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं कर सकतीं हैं। इसलिए बिप्स ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में शान्ल होने को अपनी मंजूरी दे दी। यह समारोह 'जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी)' द्वारा पांच दिनों के लिए आयोजित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.