Home » » सुष्मिता बोलीं, करना है धमाकेदार आइटम नंबर

सुष्मिता बोलीं, करना है धमाकेदार आइटम नंबर


सुष्मिता सेन की आख़िरी हिट फिल्म थी- ‘मैंने प्यार क्यों किया’, जिसे प्रदर्शित हुए 6 साल गुजर चुके हैं।

हालांकि इसके बाद सुष की ‘चिंगारी’, ‘जिंदगी रॉक्स’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’, ‘दूल्हा मिल गया’ और ‘नो प्रॉब्लम’ जैसी कई फिल्में आईं, मगर उन फिल्मों की असफलता के चलते सुष पर भी किसी का ध्यान नहीं गया।

सो, सुष्मिता की अब दिली चाहत आइटम नंबर करने की है। चूंकि सुष को पता है कि आइटम नंबर का यह सुनहरा दौर चल रहा है, लिहाजा मैडम ने ख्वाहिश व्यक्त की है- ‘मैं असल में एक आइटम नंबर करना चाहती हूं।’

इन दिनों नई पटकथाएं सुनने में व्यस्त सुष का दावा है कि वह जल्दी ही धमाकेदार वापसी करेंगी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.