लगता है सलमान खान को किसी से पीछे रहना पसंद नहीं आता। वे जिसकी तारीफ कर दें, समझ लीजिए कि उससे आगे निकलने का टारगेट उन्होंने मन ही मन सेट कर लिया है। हाल ही में उन्होंने अजय देवगन के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की थी। बस उसके बाद से ही वे मार्शल आर्ट ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रहे हैं और अपनी आने वाली फिल्म किक के एक्शन दृश्यों को एक नया लेवल देने की कोशिश में हैं।
साजिद नाडियावाला की फिल्म किक में वे लीड रोल में हैं। उन्होंने इस फिल्म केएक्शन सीन्स केलिए खास मेहनत करने की सोची है। इसके एक्शन सीन्स में सलमान खुद इंटरेस्ट ले रहे हैं। और शूटिंग के लिए उन्होंने ढूंढ़ निकाली हैं कोरिया की अनदेखी लोकेशंस। खबरीलाल का कहना है कि वे अजय ही नहीं, तेलगू में बनी ओरिजनल किक के हीरो रवि तेजा को भी पछाड़ने की फिराक में हैं। इसीलिए मार्शल आर्ट के फ्रेंच मास्टर से ट्रेनिंग भी लेंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.