शाहरुख खान की नई फिल्म ‘रा.वन’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बंगलुरु के एक शख्स का आरोप है कि शाहरुख ने उसका आइडिया चुराकर अपनी फिल्म की लोकप्रियता बढ़ाने का अभियान शुरू किया है। इस शख्स ने बॉलीवुड स्टार से 40 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। इस शख्स ने शाहरुख को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि मामला सुलझाया नहीं गया तो वह शाहरुख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शहर के एक व्यवसायी शाकिर आगा ने शाहरुख खान को नोटिस जारी करते हुए कहा कि शाहरुख ने अपनी फिल्म को पॉप्युलर करने के लिए मोबाइल गेम शुरू किया है। इस शख्स का दावा है कि यह आइडिया इसकी दिमाग की उपज है और इसलिए उसे भी क्रेडिट मिलना चाहिए। शाहरुख की नई फिल्म करीब 400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। शाकिर ने इस प्रोजेक्ट अपना हिस्सा बताते हुए 40 करोड़ रुपये की मांग की है।
आगा का दावा है कि उसने गेम का यह आइडिया तैयार किया और पिछले साल मार्च में अमेरिका में एक मशहूर टीवी कलाकार लिडा मोघाघेघ के साथ शेयर किया था। इस कलाकार ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के चीफ फाइनेंशियल अफसर ब्लेसन ओमन को मेल कर दिया।
आगा ने इस बारे में ओमन को भी मेल किया और सीएफओ ने इसका जवाब देते हुए शुक्रिया अदा किया। आगा का दावा है कि सीएफओ ने उसे इसके एवज में सही वक्त पर कुछ रकम देने की बात कही। आगा ने फिर इस बारे में ओमन को रिमाइंडर भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद कई मेल, फोन कॉल्स और फैक्स का कोई जवाब नहीं आया। कुछ महीने के बाद ओमन ने कहा कि शाहरुख इस वक्त व्यस्त हैं और वह जल्द ही आगा से संपर्क करेंगे। अक्टूबर 2010 में रेड चिलीज की ओर से आगा को आखिरी ईमेल मिला जिसमें ऐलान किया गया कि शाहरुख खान अपनी नई फिल्म के साथ ‘फोन गेम’ लॉन्च करेंगे।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.