बेटी बी के नाम को लेकर नित नए रहस्योद्घाटन हो रहे हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी कि बच्चन परिवार ने नाम तो रख दिया है बस घोषणा का वक्त मुकर्रर नहीं किया है। फिर ओप्रा विन्फ्रे द्वारा घोषणा करवाने की बात भी आई। अब एक नई बात सामने आई है कि बेटी बी का नाम उनके स्व. परदादा श्री हरिवंशराय बच्चन की कविताओं में खोजा जा रहा है।
सूत्र कह रहे हैं कि बेटी बी का नाम चर्चा और कौतूहल का विषय बन गया है। अभिषेक इतना तो कह ही चुके हैं कि नाम 'अ' से होगा। उन्होंने ट्विटर पर नाम सुझाने का निवेदन भी किया था। परिवार द्वारा चुने गए कुछ नाम हैं 'अवा', 'आद्या', 'अविषा' और अनन्या।'
परिवार के करीबी सूत्र का कहना है कि 'अभिषेक का नाम उनके दादा हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। इस रीत के मुताबिक बेटी बी का नाम रखने की जिम्मेदारी अमिताभ की है। परिवार के सदस्य चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में हरिवंश जी को भी शामिल किया जाए। प्रत्यक्ष रूप से न सही अप्रत्यक्ष ही सही। उनके काव्य में से कोई नाम चुनकर परिवार उन्हें भी इस निर्णय में शामिल करना चाहता है
पिछले दिनों खबर आई थी कि बच्चन परिवार ने नाम तो रख दिया है बस घोषणा का वक्त मुकर्रर नहीं किया है। फिर ओप्रा विन्फ्रे द्वारा घोषणा करवाने की बात भी आई। अब एक नई बात सामने आई है कि बेटी बी का नाम उनके स्व. परदादा श्री हरिवंशराय बच्चन की कविताओं में खोजा जा रहा है।
सूत्र कह रहे हैं कि बेटी बी का नाम चर्चा और कौतूहल का विषय बन गया है। अभिषेक इतना तो कह ही चुके हैं कि नाम 'अ' से होगा। उन्होंने ट्विटर पर नाम सुझाने का निवेदन भी किया था। परिवार द्वारा चुने गए कुछ नाम हैं 'अवा', 'आद्या', 'अविषा' और अनन्या।'
परिवार के करीबी सूत्र का कहना है कि 'अभिषेक का नाम उनके दादा हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। इस रीत के मुताबिक बेटी बी का नाम रखने की जिम्मेदारी अमिताभ की है। परिवार के सदस्य चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में हरिवंश जी को भी शामिल किया जाए। प्रत्यक्ष रूप से न सही अप्रत्यक्ष ही सही। उनके काव्य में से कोई नाम चुनकर परिवार उन्हें भी इस निर्णय में शामिल करना चाहता है
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.