लव बर्ड्स सेगुड फ्रेंड्स बने सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों क्यूबा में अपनी आनेवाली फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग में व्यस्त हैं|
हाल ही में क्यूबा के खूबसूरत बीचों पर सलमान और कैट पर एक सीन फिल्माया गया जिसमें सलमान कैट को कार में घुमाते नजर आए| लॉन्ग ड्राइव पर जाती कैट ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और वह कार में खड़ी हुई हैं जबकि सलमान कार चला रहे हैं|
सीन के बहाने दोनों एक दूसरे के साथ लगता है काफी अच्छा वक्त भी बिता रहे हैं| इस फिल्म में सल्लू एक इंटेलीजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे| फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं और यह फिल्म जून 2012 में रिलीज़ होने की संभावना है|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.