Home »
» थाने पहुंचेंगे सैफ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
थाने पहुंचेंगे सैफ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
Posted by Binda Singh
Posted on 18:42
with No comments
फिल्म कलाकार सैफ अली खान थोड़ी ही देर में कोलाबा पुलिस स्टेशन पहुंच सकते हैं। जहां पुलिस उनसे कारोबारी की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक सैफ अपने वकील के साथ शाम सात बजे थाने पहुचेंगे। सैफ की गिरफ्तारी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
मुंबई पुलिस ने कहा है कि मारपीट मामले में पहले सैफ से पूछताछ होगी फिर यदि जरूरत पड़ी तो अभिनेता को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंची लेकिन सैफ घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने वहां एक मैसेज छोड़ा है कि सैफ को उनके खिलाफ एफआईआर की सूचना दी जाए। कोलाबा डिविजन के एसीपी इकबाल शेख ने कहा कि पुलिस सैफ का पता लगाने में जुटी है। पहले उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस करीना कपूर को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है, क्योंकि वह भी घटना के समय मौजूद थीं। इस मामले में दो अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, पुलिस इकबाल को भी बुलाकर पूछताछ कर सकती है।
इससे पहले सैफ एक बार फिर विवादों में आ गए जब उनके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई। उन पर इकबाल शर्मा नाम के एक कारोबारी की पिटाई का आरोप है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि सैफ ने उनकी नाक पर घूंसा मारा। इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इस मामले में सैफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 325 के तहत गैरजमानती मुकदमा दर्ज हुआ है।
घटना मंगलवार रात होटल ताज के वसाबी रेस्तरां की है। बताया जा रहा है कि सैफ करीना के साथ रेस्तरां पहुंचे थे। दोनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान अपने परिवार के साथ खाना खा रहे जुहू इलाके के कारोबारी इकबाल शर्मा ने रेस्तरां के वेटर को बुलाकर कहा कि सैफ और करीना काफी ऊंची आवाज़ में बात कर रहे हैं। उन्हें कहो कि आवाज़ कम करके बात करें। वेटर ने जब यही बात सैफ और करीना से कही तो सैफ ने कहा कि अगर उन्हें ऊंची आवाज़ पसंद नहीं है तो वे लाइब्रेरी में चले जाएं। यह बात इकबाल को नागवार गुजरी। इसके बाद सैफ और इकबाल के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.