रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है। शादी 3 फरवरी को होगी जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल होंगे।
रितेश के इंडस्ट्री में सभी से मधुर संबंध हैं। प्रतिद्वंद्वी खान दिग्गजों से भी उनकी दोस्ती हैं। वे शाहरुख के भी करीब हैं और सलमान को भी बहुत मानते हैं। अब सभी को शादी में दोनों के आमने-सामने होने का इंतजार है।
जेनेलिया पिछले कुछ दिनों से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का सपोर्ट कर रही हैं जिसके ब्रांड एम्बेसडर सलमान हैं। शाहरुख और सलमान को दोनों तरफ के न्यौते हैं। सभी जानते हैं कि ये दोनों कलाकार एक-दूसरे के सामने आने से कतराते हैं।
सूत्रों का कहना है कि 'सलमान शिरीष के दोस्त हैं और दोस्ती निभाने में वे हमेशा चार कदम आगे ही रहते हैं। इन दिनों वे क्यूबा में फिल्म 'एक था टाइगर' की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन संभव है कि वे शिरीष से मिलने आएं। यदि वे भारत आए तो रितेश-जेनेलिया की शादी में भी शामिल होंगे।'
हालांकि अब तक सलमान की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन करीबी बता रहे हैं कि वे फरहा और शिरीष से मिलने जरूर आएंगे। कौन जाने ऐसा मौका उन्हें फिर कब मिले!
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.