Home » » एजेंट विनोद सैफ बनाम महेंद्र संधु

एजेंट विनोद सैफ बनाम महेंद्र संधु


मुबंई। जहां एजेंट विनोद की रिलीज के बाद लोगों की निगाह सैफ अली खान पर ही टिकी हुई है, वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक और सच सामने आया है। वास्तव में कौन है एजेंट विनोद सैफ अली खान या महेंद्र संधु जिन्होंने इस फिल्म में केमियो का किरदार निभाया है। महेंद्र संधु जिन्होंने आज से 35 साल पहले राजश्री प्रोडक्शन के साथ एजेंट विनोद फिल्म बनाई थी। नई एजेंट विनोद की रिलीज के बाद जब संधु एयरपोर्ट पहुंचे तो लोगों ने उन्हें एजेंट विनोद कह कर घेर लिया। तभी संधु को अपनी पुरानी बातें याद आ गई। इस संदर्भ में पूछे जाने पर संधु ने बताया कि उन्होंने 25 सालों तक खुदको इस फिल्म इंडस्ट्री से दूर रखा है। फिलहाल वह एक रियल इस्टेट के व्यापार से जुड़े है। उन्होंने बताया कि एक दिन अचानक उन्हें नई एजेंट विनोद में काम करने के लिए अभिनेता सैफ व निदेशक श्रीराम राघवन ने फोन किया। उन्हें केमियो का किरदार काफी पंसद आया और इसे निभाने के लिए हां कह दी। संधु को अपना पुराना वक्त आ गया जब ताराचंद बरजातिया ने उनकी फिल्म ख
ून की कीमत देखने के बाद एजेंट विनोद के लिए उन्हें बुला लिया था। उन्होंने बताया कि उस समय युवा निदेशक दीपक बाहरी की पुरानी एजेंट विनोद पर ही उनके भविष्य का फैसला निर्भर कर रहा था। संधु ने बताया कि इस फिल्म के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास लेने का भी फैसला कर लिया था। संधु ने बताया कि एजेंट विनोद के बाद उन्होंने मुझे वचन दो, ज्वाला डाकू इस तरह की फिल्में भी की हैं। संधु पंजाब के रहने वाले है। फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेकर वह वापस पंजाब जाकर खेती करना चाहते थे, लेकिन एजेंट विनोद की सफलता ने उनकी किश्मत बदल दी। उन्होंने बताया कि वह अपना ज्यादा समय विदेश में व्यतीत करते है और सर्दियों में पंजाब में।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.