सचिन तेंडुलकर के सौ शतक का जश्न मनाने के लिए मुकेश अंबानी ने अपने घर पर शानदार पार्टी दी जिसमें पूरा बॉलीवुड भी उपस्थित था। सलमान भी आएं और ऐश्वर्या राय भी सचिन को शुभकामनाएं देने पार्टी में पहुंची। मजेदार बात तो ये थी कि सलमान और ऐश्वर्या एक ही लाइन में बैठे हुए थे और उनकी सीटों में ज्यादा अंतर भी नहीं था।
सचिन के बारे में बोलने के लिए सलमान ने जब माइक संभाला तो अपनी आदत के मुताबिक कई चुटकले उन्होंने सुनाए। सभी लोग ठहाका लगा कर हंस रहे थे और उनमें ऐश्वया राय भी शामिल थीं। दोनों एक ही छत के नीचे थे और इसको लेकर उनके चेहरे पर कोई तनाव नजर नहीं आ रहा था।

चूंकि ये लाइन शाहरुख खान ही अक्सर दोहराते हैं, इसलिए सलमान के मुंह से ये बात सुन लोग अचंभित रह गए। सलमान ने लोगों के चेहरे पढ़ लिए। उन्होंने तुरंत स्थिति को संभालते हुए कहा कि ये लाइन मैं भी बोल सकता हूं क्योंकि मेरे फादर ने यह पिक्चर लिखी है और लेखक होने के नाते इस लाइन के राइट्स उनके पास है।
ये सुन कर सभी हंस पड़े और ऐश्वर्या राय भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाईं।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.