Home » » करीना ने ऐश्वर्या पर किया हमला, बोली मैं हूं असली 'हीरोइन'करीना ने ऐश्वर्या पर किया हमला, बोली मैं हूं असली 'हीरोइन'

करीना ने ऐश्वर्या पर किया हमला, बोली मैं हूं असली 'हीरोइन'करीना ने ऐश्वर्या पर किया हमला, बोली मैं हूं असली 'हीरोइन'

आखिर करीना कपूर ने वह कह दिया जिसे सुनकर बच्चन बहू ऐश्वर्या को अच्छा नहीं लगेगा। मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' के बारे में करीना को लगता है कि यह फिल्म सिर्फ वही कर सकती थीं। इसका मतलब बॉलीवुड पंडित यह लगा रहे हैं कि करीना यह कह रही हैं कि मधुर इस रोल में ऐश्वर्या को लेकर बहुत बड़ी गलती कर रहे थे।



वुमन सेंट्रिक फिल्म बनाने के लिए मशहूर मधुर भंडारकर ने इस फिल्म में लीड रोल के लिए करीना को ही चुना था। लेकिन, बाद में जब उन्होंने मना कर दिया तो मधुर ने ऐश्वर्या के साथ इस फिल्म की शूटिंग शूरू की। कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो उसे भी फिल्म को अलविदा कहना पड़ा और यह रोल फिर से करीना के झोली में गिरा।



फिलहाल करीना को एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है और 'हीरोइन' से वह कुछ ज्यादा ही उम्मीद करके बैठी हैं इसलिए भी वह यह दावा करने से नहीं चूक रही हैं कि यह फिल्म उनके लिए स्पेशल है।



अब देखना है कि ऐश्वर्या करीना के इस बात का क्या जवाब देती हैं?
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.