Home » » सन्नी की नई फिल्म मोहल्ला अस्सी के कुछ खास फोटोग्राफ्स

सन्नी की नई फिल्म मोहल्ला अस्सी के कुछ खास फोटोग्राफ्स

वाराणसी। सन्नी देओल और साक्षी तवंर की आगामी फिल्म मोहल्ला अस्सी पूरी तरह गंगा को समर्पित की जाएगी। फिल्म की अधिकांश शूटिंग बनारस और मुंबई में हुई है। इस फिल्म को प्रख्यात साहित्यकार काशीनाथ सिंह के उपन्यास काशी का अस्सी पर बनाया गया है। 

फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी कहते हैं कि गंगा को लेकर मन में हमेशा से एक खिचाव रहा। गंगा उपनिषद की शूटिंग के बाद फिर से बनारस लौटने का अहसास कुछ अलग ही रहा। यह फिल्म बनारस के लोगों और मां गंगा को समर्पित है। 












फिल्म के मुख्य कलाकार सन्नी देओल कहते हैं कि गंगा के बिना हिंदुस्तान अधूरा है। पहले भी कई बार बनारस आ चुका हूं लेकिन यहां हर बार आना नए अहसास जैसा होता है। अब वक्त आ गया है कि गंगा को बचाने के लिए हमें जी जान से जुटना होगा। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा। 

फिल्म के दूसरे कलाकार रवि किशन कहते हैं कि यदि गंगा नहीं होगी तो हम नहीं होंगे। आज यदि हम गाते हैं कि एक है गंगा तो कल गाना पड़ेगा कि एक थी गंगा। गंगा को बचाने के लिए जो आंदोलन चल रहा है, वह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का है। बनारस से ये आंदोलन शुरू हुआ है और हर घर से इसे शुरू होना होगा। 

फिल्म का अधिकांश हिस्सा फिल्मा लिया गया है। पिछले दिनों प्रमोशनल सांग के लिए यूनिट के सभी सदस्य बनारस में ही थे। 
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.