Home » » वीना मलिक को राखी सावंत ने बताया पनौती

वीना मलिक को राखी सावंत ने बताया पनौती

rakhi  sawant
अपने बड़बोलेपन और बिंदास अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली राखी सावंत ने इमेजिन टीवी के बंद होने का कारण वीना मलिक को बताते हुए कहा कि वीना मलिक चैनल वालों के लिए पनौती साबित हुई और शो शुरू होने से पहले ही चैनल बन्द हो गया। अब सोचिए अगर शो का प्रसारण शुरू हो जाता तो क्या होता। राखी सावंत और वीना मलिक एक-दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं क्योंकि दोनों ही चर्चा में बने रहने के लिए एक जैसी हरकतें करती हैं। वीना पर शब्दों के बाण छोडने का मौका राखी को मिल गया और उन्होंने इमेजिन चैनल के डूबने की वजह वीना को बताया है। राखी का कहना है कि जब से इमेजिन वालों ने वीना मलिक को शो 'वीना का विवाह' के लिए साइन किया है तब से चैनल की हालत खराब हो गई और अब यह चैनल बंद होने जा रहा है। राखी का कहना है कि वीना 'पनौती' है और वे ही चैनल बंद होने की वजह हैं। कोई करे या न करे राखी अपनी तारीफ खुद करते हुए कहती हैं कि जब तक वे इमेजिन से जुडी़ हुई थीं तब तक चैनल नई ऊंचाइयों को छू रहा था। राखी के मुताबिक उन्होंने इमेजिन के लिए 'राखी का स्वयंवर' 'राखी का इंसाफ' और 'पति, पत्नी और वो' जैसे कुछ कार्यक्रम किए जो सफल रहे। राखी ने तो चैनल वालों को कहा कि उनको लेकर कोई धमाकेदार शो की प्लानिंग की जाए तो यह चैनल डूबने से बच सकता है
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.