Home » » 'इश्कज़ादे' बनने से पहले इतने ज्यादा मोटे थे बोनी कपूर के साहबज़ादे

'इश्कज़ादे' बनने से पहले इतने ज्यादा मोटे थे बोनी कपूर के साहबज़ादे

arjun kapoor
बॉलीवुड में इंट्री करना आसान नहीं होता| यहां इंट्री से पहले नए अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपने लुक्स और बॉडी को परफेक्ट बनाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं| बॉलीवुड में भले ही सितारा पुत्र और पुत्रियों की इंट्री आसान हो मगर वजन और लुक्स पर उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ती है| आज हम आपको तस्वीरों के जरिये कुछ ऐसे ही नवोदित अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं जिनका वजन बॉलीवुड में आने से पहले काफी बढ़ा हुआ था और उनके लुक्स देखकर कोई नहीं सोच सकता था की वह फिल्मों में कभी जगह भी बना पाएंगे| मगर लगन और मेहनत से इन्होनें न सिर्फ अपना वजन कम किया बल्कि अपने आपको इतना बदल लिया कि लोग इन्हें पहचान भी न पाएं|


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.