डांस इंडिया डांस को राजस्मिता के रूप में नई डांसिंग चैंपियन मिल गई है। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला की यह नवोदित कलाकार और डांसर राजस्मिता ने 50 लाख वोट लेकर डीआईडी 3 का खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही उनकी किस्मत का पिटारा खुल गया।
मुंबई में शनिवार देर रात डीआईडी 3 का ग्रांड फिनाले था। इसमें अंतिम दौर में पांच प्रतिभागियों ने सहायक कलाकारों के साथ डांस परफार्मेंस दिया। उसमें राजस्मिता के पक्ष में 48 लाख 89 हजार 30 वोट पड़े और इन्हें निर्णायक मंडली ने डांस इंडिया डांस का विजेता घोषित किया।
34 लाख 94 हजार 361 वोट के साथ प्रतीक दूसरे स्थान पर, 34 लाख 81 हजार 865 वोट के साथ राघव तीसरे, 35लाख 77 हजार 511 वोट के साथ सनम चौथे और एक लाख 51 हजार 335 वोट के साथ मध्यप्रदेश रीवा के राजघराने की मोहिनी सिंह पांचवें स्थान पर रही।
विजेता घोषित होने के बाद डीआईडी के ग्रैंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती निर्णायक मंडली के सदस्य मेंटर रैमो डिसूजा, टेरेंस, गीता कपूर ने उन्हें बधाइयां दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फाइनल मुकाबले में पहुंचे अन्य प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कार राशि दी गई। वहीं विजेता बनीं राजस्मिता को चैंपियन के खिताब के साथ कार की चाबी और पुरस्कार राशि दी गई।
मुंबई में शनिवार देर रात डीआईडी 3 का ग्रांड फिनाले था। इसमें अंतिम दौर में पांच प्रतिभागियों ने सहायक कलाकारों के साथ डांस परफार्मेंस दिया। उसमें राजस्मिता के पक्ष में 48 लाख 89 हजार 30 वोट पड़े और इन्हें निर्णायक मंडली ने डांस इंडिया डांस का विजेता घोषित किया।
34 लाख 94 हजार 361 वोट के साथ प्रतीक दूसरे स्थान पर, 34 लाख 81 हजार 865 वोट के साथ राघव तीसरे, 35लाख 77 हजार 511 वोट के साथ सनम चौथे और एक लाख 51 हजार 335 वोट के साथ मध्यप्रदेश रीवा के राजघराने की मोहिनी सिंह पांचवें स्थान पर रही।
विजेता घोषित होने के बाद डीआईडी के ग्रैंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती निर्णायक मंडली के सदस्य मेंटर रैमो डिसूजा, टेरेंस, गीता कपूर ने उन्हें बधाइयां दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फाइनल मुकाबले में पहुंचे अन्य प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कार राशि दी गई। वहीं विजेता बनीं राजस्मिता को चैंपियन के खिताब के साथ कार की चाबी और पुरस्कार राशि दी गई।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.