Home » » कैट-सोनाक्षी की दुश्मनी खत्म.....

कैट-सोनाक्षी की दुश्मनी खत्म.....

सलमान खान को लेकर कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा के बीच पिछले साल से बातचीत बंद थी। लेकिन, खबर है कि सारे गिले-शिकवे भूलाकर दोनों फिर से दोस्त हो गए हैं। हाल में एक इवेंट में दोनों को घुलमिल कर बहुत प्यार से एक-दूसरे से बोलते-बतियाते, वक्त गुजारते देखा गया।

रिपोर्टों के अनुसार, सोनाक्षी ने कैट को एसएमएस करके सलमान को लेकर सारी चीजें स्पष्ट कर दीं और उसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस के बीच गलतफहमियां दूर हो गईँ।

सोहैल खान की बीवी सीमा खान की स्पा सैलून के इनॉगरेशन इवेंट में कैटरीना और सोनाक्षी ने एक-दूसरे को जब गले से लगाया तो वहां के सभी लोग चौंक गए। सलमान खान भी संयोग से उस इवेंट में मौजूद थे।

सोनाक्षी और कैट दोनों साथ स्पा में घूमते रहे और चर्चा करते रहे। दोनों के बीच इतनी अच्छी केमेस्ट्री देखकर वहां के लोगों को आश्चर्य लग रहा था।

अब देखना यह है कि दोनों की दोस्ती कितने दिन सलामत रह पाती है?
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.