Home » » क्या मल्लिका का आइटम नंबर ‘तेज’ से हटाया जाएगा?

क्या मल्लिका का आइटम नंबर ‘तेज’ से हटाया जाएगा?

तेज फिल्म के लिए मल्लिका शेरावत पर एक आइटम नंबर फिल्माया गया था, जिसे रखने के लिए फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन तैयार नहीं हैं। जबकि फिल्म के निर्माता रतन जैन चाहते हैं कि फिल्म में यह आइटम सांग रखा जाए। इसको लेकर निर्माता-निर्देशक में ठन गई है। तेज 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है और अब तक आइटम सांग को लेकर फैसला नहीं निकला है।

प्रियदर्शन का कहना है कि इस आइटम सांग की फिल्म में कही भी जगह नहीं बनती है, इसलिए इसे रखने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही इस गीत को बिना प्रियदर्शन के ‍फिल्मा लिया गया है और परिणाम से वे बिलकुल भी खुश नहीं हैं।

दूसरी ओर निर्माता रतन जैन का कहना है कि दर्शकों को इस बात से कोई मतलब नहीं रहता है कि गाना कैसे फिल्माया गया है। इसमें मल्लिका शेरावत हैं और दर्शक उन्हें ही देखना चाहते हैं। साथ ही रतन का कहना है कि ढाई मिनट के गाने को फिल्म की शुरुआत में रखा जा सकता है।

गौरतलब है कि इस गीत को प्रियदर्शन समीरा रेड्डी पर फिल्माना चाहते थे, लेकिन निर्माता रतन जैन की मल्लिका शेरावत अच्छीय दोस्त हैं। इसलिए उन्होंने मल्लिका के नाम पर जोर दिया। जब प्रियन राजी नहीं हुए तो रतन ने बिना प्रियदर्शन के ही यह गाना फिल्मा लिया। इससे प्रियदर्शन नाराज हो गए और अब इस गाने को रखने के लिए ही राजी नहीं है।

बेचारी मल्लिका से प्रियदर्शन इतने नाराज क्यों हैं, इसका जवाब सिवाय प्रियदर्शन के किसी के पास नहीं है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.