Home » » हाउसफुल 2 ने पार किया सौ करोड़ का आंकड़ा

हाउसफुल 2 ने पार किया सौ करोड़ का आंकड़ा

हाउसफुल 2 सुपरहिट हो गई है और लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस वर्ष की यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले अग्निपथ ने यह कारनामा कर दिखाया।

हाउसफुल 2 की सफलता इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि आईपीएल चल रहा है और बॉलीवुड के निर्माता आमतौर पर आईपीएल के दौरान अपनी फिल्मों को रिलीज करने से घबराते हैं। इससे बाकी निर्माताओं का विश्वास लौटेगा। फिल्म की पूरी यूनिट सफलता से बेहद खुश है। आइए जानें कि वे क्या कहते हैं
जिद नाडियाडवाला (निर्माता) :
बहुत ही खुशी की बात है कि आईपीएल सीजन के दौरान रिलीज होकर भी हाउसफुल 2 फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। पूरी टीम इससे बेहद खुश है।

साजिद खान (निर्देशक) :
मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है और सौ करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है। मैं कभी भी अपने दर्शकों को निराश नहीं करना चाहूंगा। मैं अपने दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगा।

अक्षय कुमार (अभिनेता) :
जो लोग मुझे बधाइयां दे रहे हैं उन्हें मैं कहना चाहूंगा कि सौ करोड़ मेरे लिए सिर्फ एक नंबर है, लेकिन ये कहना झूठ होगा कि ये मेरे लिए मायने नहीं रखता। सभी को धन्यवाद कि उन्होंने हाउसफुल 2 देखी और आनंद उठाया।

जॉन अब्राहम (अभिनेता) :
100 करोड़ का आंकड़ा बहुत कम फिल्में छू पाती हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि हाउसफुल 2 से जुड़कर मुझे यह बेंचमार्क छून का अवसर मिला।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.