Home » » आमिर का बेटा भी उनके शो में!

आमिर का बेटा भी उनके शो में!

मुंबई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के पांच माह के शहजादे आजाद राव खान अपने पापा के नए टेलीविजन कार्यक्रम सत्यमेव जयते के लिए फिल्माए गए एक वीडियो शूट का हिस्सा बन गए हैं। आमिर इस कार्यक्रम के जरिए छोटे पर्दे पर पर्दापण करने जा रहे हैं। इसके प्रचार के लिए फिल्माए गए प्रोमोज में से एक में उनके बेटे आजाद भी दिखाई देंगे।

कार्यक्रम का प्रसारण स्टार प्लस और दूरदर्शन पर 6 मई से होगा। आमिर ने बताया, मेरा बेटा आजाद सत्यमेव जयते के एक प्रोमो में दिखाई देगा। इस प्रोमो की शूटिंग मेरे बांद्रा वाले घर में ही हुई है। हालांकि इस वीडियो फुटेज को अभी सिर्फ परिजनों के देखने के लिए ही रखा गया है। इससे पहले आमिर की पत्नी किरण राव ने इस टीवी शो के प्रचार में अपने घर की तस्वीरों के इस्तेमाल पर सख्त ऐतराज जताया था।

आमिर ने बताया, एक बार जब किरण शूटिंग के दौरान आस-पास नहीं थीं तो हमने आजाद को लेकर एक वीडियो शूट किया। मैंने किरण को बताया कि हमने आजाद को लेकर एक प्रोमो शूट किया है और उसमें आजाद बहुत सुंदर लग रहा है। फिर मुझे लगा कि किरण को यह बात अच्छी नहीं लगी तो बात को संभालने के लिए मुझे कहना पड़ा कि हम उस वीडियो को प्रोमो में इस्तेमाल नहीं करेंगे।

जीना हराम कर दिया शो ने : किरण

सत्यमेव जयते को लेकर जहां आमिर बेहद उत्साहित हैं वहीं उनकी दूसरी पत्नी किरण राव का कहना है कि इस शो ने उनका जीना हराम कर दिया। उन्होंने कहा कि आमिर दिन-रात इसी कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं और उनके साथ घर में तमाम लेखक और लोग जुटे रहते हैं। मैं चाहती हूं जल्दी से इसका प्रसारण हो और मैं सामान्य हो सकूं। 38 वर्षीय किरण फिलहाल अपने पांच माह के बेटे के लालन-पालन में व्यस्त हैं, लेकिन अब वह कुछ नया लिखना चाहती हैं। निर्देशक के रूप में धोबी घाट उनकी पहली फिल्म थी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.