Home »
bhavna
» अब सोनाक्षी की हॉट कजिन भी दिखाएंगी बॉलीवुड में जलवा
 |
| bhavna |
प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल 'लेडिज वर्सेस रिक्की बहल' से इंट्री की थी| अब सोनाक्षी सिन्हा की कजिन भावना रुपारेल भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं|
भावना को प्रीतिश चक्रबर्ती अपनी आनेवाली फिल्म 'चलो पिक्चर बनाते हैं' में कास्ट करने जा रहे हैं|भावना ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन्हें फेसबुक के जरिए इस फिल्म का ऑफर मिला| उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया और वह सेलेक्ट हो गईं|
भावना ने कहा वह यह फिल्म पाकर बेहद खुश हैं| फिल्म की स्क्रिप्ट और उनका रोल बहुत ही अच्छा है इसलिए मैंने हां कर दी| वैसे ऐसा नहीं है कि भावना ने पहले कैमरे का सामना न किया हो|
वह न तुम जानो न हम में ईशा देओल की बहन और जॉगर्स पार्क में छोटा सा रोल कर चुकी हैं| इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.