Home »
john abraham
» 'विक्की डोनर' के सक्सेस से खुश जॉन अगले हफ्ते करने चले शादी!
 |
| john |
मुंबई। इस साल की शुरूआत जॉन अब्राहम के लिए बेहतरीन रही। उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
फिल्म 'हाउसफुल 2' में एक्टर के रूप में जॉन ने दर्शकों का दिल जीता तो प्रोड्यूसर के रूप में 'विक्की डोनर' फिल्म के लिए उन्होंने सराहना पाई। अब इसी साल वह अपनी रियल लाइफ में हसबैंड होकर सफलता पाना चाहते हैं।
जॉन ने यह खुलासा कर दिया है कि वह इसी साल घर बसाने वाले हैं और उनकी बीवी कोई और नहीं, प्रिया रूंचल होंगी जिनके साथ उनके अफेयर की चर्चा मीडिया में हाल में छाई रही हैं। प्रिया के साथ वह पिछले साल से ही लगातार डेटिंग कर रहे हैं।
जॉन ने एक मीडिया डेली को बताया कि वह इसी साल प्रिया से शादी करेंगे। 'प्रिया से पहली बार मिलने के दो महीने बाद ही मैंने उसके साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। इसी साल हम दोनों शादी करने वाले हैं। मैं बहुत इंपल्सिव हूं। हो सकता है कि अगले सप्ताह ही प्रिया से शादी कर लूं।'
जॉन ने उस अफवाह को गलत बताया कि वह बिपाशा के साथ रहते हुए प्रिया के साथ डेटिंग कर रहे थे। जॉन प्रिया को बहुत पसंद करते हैं। उनसे अपने दिल की सारी बातें वह शेयर करते हैं। जॉन ने कहा कि वह अपनी शादी में मुश्किल से दस लोगों को शामिल करेंगे, वह भी उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त होंगे।
अब, जॉन के फैन्स को उनको दूल्हा के ड्रेस में देखने का इंतजार रहेगा।
 |
| john |
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.