Home » , » सन्नी लियोन की इन अदाओं में 'किसी' को नहीं कोई दिलचस्पी!

सन्नी लियोन की इन अदाओं में 'किसी' को नहीं कोई दिलचस्पी!

sunny

'जिस्म 2' में पोर्न स्टार सन्नी लियोन संग मुख्य भूमिका में नजर आने से पहले रणदीप हुड्डा 'जन्नत 2' में नजर आएंगे| कम ही लोगों को मालूम है कि मई में रिलीज़ होने जा रही इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता स्टारर इस फिल्म में रणदीप भी एक अहम रोल में हैं| उन्हें फिल्म प्रमोशंस से दूर रखा जा रहा है मगर रणदीप को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता| रणदीप तो सन्नी लियोन संग कास्ट किए जाने से मिली पब्लिसिटी से ही खुश हैं| लाखों मर्द सन्नी की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं| ऐसे में रणदीप तो उनके साथ फिल्म में काम कर रहे हैं| हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सन्नी के साथ शूटिंग करके कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी की लोकप्रियता से कोई खास फर्क नहीं पड़ता| वो मेरे लिए वैसे ही हैं जैसा कोई अन्य को स्टार| वो अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं और कड़ी मेहनत कर रही हैं| मुझे उनकी लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं| मुझे उनसे सिर्फ उतना ही मतलब है जब तक वह स्क्रीन पर मेरे साथ हैं क्योंकि मैं फिल्म कहानी और निर्देशक को ध्यान में रखकर साइन करता हूं|
sunny
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.