Home » » आईपीएल की सुपरस्टार सिंगर ने की हॉट मस्ती..

आईपीएल की सुपरस्टार सिंगर ने की हॉट मस्ती..

सुपरस्टार सिंगर और एक्ट्रेस कैटी पैरी पिछले सप्ताह एक म्यूजिक फेस्टिवल में जिनके साथ मस्ती करती देखी गईं, उनको देखने और जानने की उत्सुकता वहां सबको थी। सबको पता चला कि कैटी के नए ब्वायफ्रैंड का नाम रॉबर्ट एक्रॉएड है, जो पेशे से स्टार गिटार प्लेयर हैं।

अब कैटी ने यह संकेत दे दिया है कि पति और एक्टर रसेल ब्रांड को वह भूलकर नए रिश्ते की तरफ कदम बढ़ा चुकी हैं।

रसेल के साथ उनकी शादी चौदह महीने चली। उसके बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

कैटी पैरी अभी हाल में ही भारत में पहली बार अपना पर्फार्मेंस देने आईं थीं। आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में इस स्टार सिंगर ने चेन्नई में सबको झूमने पर मजबूर कर दिया था।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.