Home » » यकीन कर पाएंगे आप, दो चोटी बांधी ये लड़की करीना है!

यकीन कर पाएंगे आप, दो चोटी बांधी ये लड़की करीना है!

कुछ दिनों पहले बेबी बंप के साथ करीना कपूर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करने के बाद मधुर ने करीना की एक और तस्वीर शेयर की है| करीना इन दिनों मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में काम कर रही हैं| वह इसमें माही अरोड़ा नाम की एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं जिसका करियर ढलान पर है|

 मधुर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करीना एकदम अलग और चौंकाने वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं| नीले रंग के कॉटन कुर्ते और दो चोटी बांधी करीना को आपने पहले कभी ऐसे न देखा होगा| मधुर ने ट्विटर पर लिखा, हीरोइन के सेट पर करीना को देखिए,उनका गाँव की गोरी का लुक है ये|

 गौरतलब है कि यह फिल्म मधुर भंडारकर का अब तक का सबसे महत्त्व पूर्ण प्रोजेक्ट है| फिल्म में पहले ऐश्वर्या को लिया गया था मगर उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद यह फिल्म छोड़ दी जिससे काफी विवाद भी हुआ| बाद में यह फिल्म करीना के खाते में आई है और वह इसकी शूटिंग में दिन-रात जुटी हुई हैं|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.