कुछ दिनों पहले बेबी बंप के साथ करीना कपूर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करने के बाद मधुर ने करीना की एक और तस्वीर शेयर की है| करीना इन दिनों मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन में काम कर रही हैं| वह इसमें माही अरोड़ा नाम की एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं जिसका करियर ढलान पर है|
मधुर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करीना एकदम अलग और चौंकाने वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं| नीले रंग के कॉटन कुर्ते और दो चोटी बांधी करीना को आपने पहले कभी ऐसे न देखा होगा| मधुर ने ट्विटर पर लिखा, हीरोइन के सेट पर करीना को देखिए,उनका गाँव की गोरी का लुक है ये|
गौरतलब है कि यह फिल्म मधुर भंडारकर का अब तक का सबसे महत्त्व पूर्ण प्रोजेक्ट है| फिल्म में पहले ऐश्वर्या को लिया गया था मगर उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद यह फिल्म छोड़ दी जिससे काफी विवाद भी हुआ| बाद में यह फिल्म करीना के खाते में आई है और वह इसकी शूटिंग में दिन-रात जुटी हुई हैं|
मधुर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करीना एकदम अलग और चौंकाने वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं| नीले रंग के कॉटन कुर्ते और दो चोटी बांधी करीना को आपने पहले कभी ऐसे न देखा होगा| मधुर ने ट्विटर पर लिखा, हीरोइन के सेट पर करीना को देखिए,उनका गाँव की गोरी का लुक है ये|
गौरतलब है कि यह फिल्म मधुर भंडारकर का अब तक का सबसे महत्त्व पूर्ण प्रोजेक्ट है| फिल्म में पहले ऐश्वर्या को लिया गया था मगर उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बाद यह फिल्म छोड़ दी जिससे काफी विवाद भी हुआ| बाद में यह फिल्म करीना के खाते में आई है और वह इसकी शूटिंग में दिन-रात जुटी हुई हैं|

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.